1. चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जा रही समस्त परीक्षाओं/प्रायोगिक परीक्षाओं को आगामी 15 मई, 2021 तक स्थगित किया जाता है।
2. विश्वविद्यालय/महाविद्यालय/संस्थानों में पाठ्यक्रमों से सम्बन्धित कक्षायें/शिक्षण कार्य संस्थान परिसर में न होकर ऑनलाइन संचालित किये जायेंगे। विश्वविद्यालय/महाविद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं की उपस्थित होने की अनुमति नहीं होगी।
3. शिक्षकों को राजकीय हित में बुलाये जाने पर उपस्थित होना अनिवार्य होगा।
4. विश्वविद्यालय/महाविद्यालय में कार्यरत समूह-ख, ग, एवं घ के कार्मिकों की 50 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतू साप्ताहिक रोस्टर इस तरह तैयार किया जायेगा कि ऐेसे कर्मी वैकल्पिक रूप में कार्यालय आयें तथा बाकी 50 प्रतिशत कार्मिक घर से ही कार्य निपटायें।
5. कार्यालय की कार्यावधि में समबन्धित कर्मचारी ही कार्यालय में आयें अनावश्यक कर्मचारियों को न बुलाया जाय जिससे विभागीय कार्यों में व्यवधान उत्पन्न न हो।
सभी कर्मचारी सोशल डिस्टैन्सिंग एवं अन्य सुरक्षात्मक उपायों का पूर्ण रूप से पालन करें। जो कर्मी घर से कार्य कर रहे हैं वह अपने मोबाइल एवं अन्य साधनों के माध्यम से कार्यालय के सम्पर्क में रहें ताकि आवश्यकता पडने पर उन्हें बुलाया जा सके।
हम सूचना प्रदाता हैं, नौकरी प्रदाता नहीं।
0 टिप्पणियाँ