JEE (Main) - 2021
जेईई (मुख्य) - 2021 अप्रैल सत्र स्थगित।
संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) - 2021 का आयोजन हो चुका है। प्रथम सत्र में उपस्थित होने वाले छात्रों की संख्या 620978 एवं द्वतीय सत्र में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 556248 है।
अपै्रल सत्र के लिये संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य)-2021 का आयोजन 27, 28, और 30 अप्रैल 2021 को होना था।
हालांकि, महामारी की वर्तमान स्थिति को देखते हुए और उम्मीदवारों तथा परीक्षाधिकारियों की सुरक्षा एवं कल्याण को ध्यान में रखते हुए, जेईई (मुख्य) - 2021 अप्रैल सत्र को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।
अप्रैल सत्र के लिये जेईई (मुख्य) - 2021 की संशोधित तिथियां बाद में घोषित की जायेंगी जो परीक्षा शुरू होने से 15 दिन पहले घोषित कर दी जायेंगी।
विज्ञप्ति यंहा से डाउनलोड करें।
हम सूचना प्रदाता हैं, नौकरी प्रदाता नहीं।
0 टिप्पणियाँ